पिछले 24 घंटे में 11090 मरीज बढ़े, अब तक 3.54 लाख मामले; मंगलवार को दिल्ली ने पिछ्ली 344 और मुंबई ने1328 मौतें जोड़ीं

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 54 हजार 161 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार 090 मरीज बढ़ गए। मंगलवार को लगातार सात दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले। 5 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से ज्यादा बढ़ गई। देश में मंगलवार को मौत का आंकड़ा भी 11 हजार 921 पर पहुंच गया। कल इस आंकड़े में 2004 मौतें जुड़ीं।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना से हुई 81 मौतों के साथ ही पिछली 1328 मौतों को शामिल किया। इसी के साथ मृत्यु दर बढ़कर 3.35 % हो गई। उधर, दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही राजधानी में मौत की संख्या 1837 हो गई है। दिल्ली गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
17 जून 11090

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:मध्यप्रदेश में मंगलवारको 134 मरीज मिले, जबकि 11 की मौत हुई। इसके साथ, राज्य में मरीजों की संख्या 11070 हो गई। वहीं, कोरोना सेअब तक 476 लोगों की जान गई है।रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।

उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को476 संक्रमित मिले, जबकि18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16,मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्टपॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।

यह तस्वीर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां के वेटिंग रूम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में लगातारदूसरे दिन 2500 से नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में राज्य में 2701 मरीज मिले, जबकि 81 की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 1,13,445 हो गई। अब तक 5537 मरीज जान गंवा चुके हैं।

मुंबई के रेड जोन में सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। शहर में मंगलवार को 935 केस सामने आए।

राजस्थान: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 235 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, जोधपुर में 18, उदयपुर में 20, पाली में 10सक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 216 हो गया। मंगलवार को 7 लोगों की मौत भी हुई।

यह फोटो जयपुर के नजदीक दिल्ली रोड स्थित एक होटल की है। राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के सभी विधायक यहां इकट्ठा हैं। ताकि फूट नहीं पड़े। मीटिंग के वक्त यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। राज्यसभा चुनाव 19 जून को हैं।

बिहार: बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 148 मामले सामने आए। यहांमरीजों की संख्या 6810 हो गई। वहीं, अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1 लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 4226 मरीज ठीक हुए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-june-17-127418815.html

Post a Comment

أحدث أقدم