प्रधानमंत्री आज सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे; ममता बनर्जी खुद जुड़ने की बजाय किसी अफसर को बिठा सकती हैं

कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन राज्यों से चर्चा करेंगे। आज महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मीटिंग में शामिल होने की बजाय किसी अधिकारी को बिठा सकती हैं, क्योंकि आज की मीटिंग में उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलेगा।

6 राज्यों को छोड़ बाकी प्रदेश लिखित में अपनी बात पहुंचाएंगे
मोदी की राज्यों के साथ चर्चा में आज 6 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में ममता का नाम नहीं है। जिनराज्यों को बोलने कामौका नहीं मिलेगा, वे लिखित में अपनी रखेंगे। मीटिंग में अनलॉक-1 के असर पर राज्यों का फीडबैक लिया जाएगा और आगे की स्ट्रैटजी पर चर्चा होगी। इससे पहले मंगलवार को मोदी ने 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से बात की थी।

आज की मीटिंग में ये 15 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जुड़ेंगे

महाराष्ट्र तमिलनाडु दिल्ली
गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल कर्नाटक
बिहार आंध्र प्रदेश हरियाणा
जम्मू-कश्मीर तेलंगाना ओडिशा

3 महीने में राज्यों के साथ मोदी की 7वीं मीटिंग
कोरोना संकट पर मोदी मार्च से लगातार राज्यों से चर्चा कर रहे हैं। मंगलवार को छठी मीटिंग थी। इसमें मोदी ने कहा था कि हमें लोगों की जिंदगी और रोजी-रोटी पर फोकस करना चाहिए। तीन महीने में राज्यों के साथ मोदी की आज 7वीं बैठक होगी।

पिछली 6मीटिंग कब-कब हुईं, तब क्या स्थिति थी?

मीटिंग की तारीख क्या चर्चा हुई कोरोना के केस कोरोना से मौतें
20 मार्च मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू पर फोकस किया। 249 5
2 अप्रैल 9 मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा हुई। मोदी ने कहा- लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देना ही बेहतर होगा। 2,543 72
11 अप्रैल लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिंग में शामिल 10 मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया। 8,446 288
27 अप्रैल हॉटस्पॉट के बाहर 4 मई को लॉकडाउन खोलने पर सहमति बनी।पांच राज्य 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के फेवर में थे। 29,451 939
11 मई मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 15 मई तक बताएं कि अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। 70,768 2,294
16 जून मोदी ने कहा- हमें लोगों की जिंदगी और रोजी-रोटी पर फोकस करना चाहिए। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोरोना की टेस्टिंग के साथ ही इकोनॉमिक एक्टिविटी भी बढ़ानी चाहिए। 3,54,161 11,922


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना के हालातों पर मोदी की राज्यों के साथ 3 महीने में 7वीं बैठक होगी। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar /national/news/prime-minister-narendra-modi-meet-with-states-on-corona-crisis-and-economic-activities-127418907.html

Post a Comment

और नया पुराने